रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) महिला कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाने के लिए आज विकास खण्ड नारसन में विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में अधिकारियों द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही स्पाॅन्सरशिप/दत्तक ग्रहण व अनाथ बच्चों का प्रमाण पत्र कैसे जारी किया जाता है, के बारे में भी बताया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत ने समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं के बारे मंे लोगों को जानकारी दी। साथ ही सभी लोगों से आहवान किया कि वह विभाग की योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हो और आगे बढ़ें। इस दौरान कार्यक्रम में दीपक चैधरी, आशीष कुमार, अभिषेक सक्सेना, सुनील आदि मौजूद रहे। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से आई टीम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए।