Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज जिला संगठन हरिद्वार ने वाल्मीकि धर्मशाला व अम्बेडकर चौक पर पहुंचकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज जिला संगठन हरिद्वार ने वाल्मीकि धर्मशाला व अम्बेडकर चौक पर पहुंचकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भारतीय संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज जिला संगठन हरिद्वार की ओर से रुड़की नगर की प्राचीन भगवान वाल्मीकि धर्मशला अम्बर तालाब पर एक श्रद्धांजलि सभा की गई।

जिसमें संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री हंसराज कटारिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमर बेनीवाल, प्रदेश प्रभारी सोहन सिंह, प्रदेश संयोजक रविन्द बब्बर, प्रदेश सचिव वीर प्रिंस लोहाट, जिला संयोजक वीर संदीप चिनालिया, जिला सह संयोजक वीर रजनीश बिरला टिकोला, तहसील अध्यक्ष रुड़की वीर सावन वैद, जिला कोषाध्यक्ष वीर नीरज बैनिवाल, रुड़की नगर संयोजक वीर रवि टांक, अक्षय बेनीवाल, अरविंद भगत, रविन्द्र साजन, बिजेन्द्र बहोत, सत्यपाल वैद, रविन्द्र कौशल, नानकचंद गंभीर, अरूण गढ़मीरपुर, लखन सिंह, अमित भगवानपुर, बिट्टू, सचिन छाछर आदि सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभा में उपस्थित गणमान्य लोगों ने बाबा साहेब के त्याग और बलिदान को याद कर समाज के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया। इसके बाद धर्मशाला से अंबेडकर नगर चैक नगर निगम रुड़की तक कैंडल मार्च निकालकर चैक पर पहंुचकर बाबा साहेब को श्रद्धांजिल दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share