रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
एसएसपी हरिद्वार ने कई प्रभारी निरीक्षकों व उप-निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी तबादलों की सूची के अनुसार मंगलौर प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे राजीव रौथान को प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मनोज मेनवाल को प्रभारी निरीक्षक मंगलौर बनाया गया है। भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी देख रहे अमरजीत सिंह अब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर की जिम्मेदारी संभालेंगे। एनटीएफ शाखा पुलिस कार्यालय से अजय साह को थानाध्यक्ष बुग्गावाला की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी को सीआईयू प्रभारी के तौर पर नियुक्ति दी गई है। वहीं सीआईयू प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे जहांगीर अली को थानाध्यक्ष कलियर बनाया गया है।