रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोर इंस्टीट्यूशन्स आॅफ हायर एजुकेशन (कोर काॅलेज) में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन हिमालयन इंस्टीट्यूट हाॅस्पिटल ट्रस्ट (जौलीग्रांट) देहरादून के सहयोग से किया गया। संस्थान के छात्र समूह टीम प्रहर्ष ने इसके आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विद्यार्थियों को रक्तदान जैसे महादान के प्रति जागरूक किया। शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष जेसी जैन, निदेशक डाॅ. बी.एम. सिंह, डाॅ. विमल किशोर शर्मा ने संयुक्त रुप से किया।
इस दौरान शिविर के दौरान अपने संबोधन में अध्यक्ष जेसी जैन ने रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान ही ऐसा ‘दान’ हैं, जिसे हर कोई दान कर सकता हैं। रक्तदान से मनुष्य दूसरे मनुष्य की जिंदगी बचा सकता हैं। क्योंकि रक्त का अन्य कोई विकल्प नहीं हैं। इसलिए हम सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक रहकर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करना चाहिए। वहीं निदेशक डाॅ. बी.एम. सिंह ने भी रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया और उनके द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, स्टाफ प्राध्यापकों एवं स्टाफ ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस दौरान शिविर में 200 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में डीन डाॅ. वी.के. सिंह, डाॅ. अमरनाथ, डाॅ. भावना शर्मा, विशाल चैहान, रेनू बहुगुणा, छात्र पुष्कल जैन, मयंक शर्मा, आर्यन, सुभाष राणा ने शिविर मंे अहम भूमिका निभाई।