रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राजकीय इंटर काॅलेज रुड़की के एनसीसी कैडेट द्वारा ‘पुनीत सागर अभियान’ के अंतर्गत रुड़की में सोनाली पार्क के समीप गंगा सफाई का कार्य किया। सफाई का कार्य 84 वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश के अनुसार किया गया। कैडेट्स को प्रातः 10ः00 विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राजकीय इंटर काॅलेज के कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रामकुमार वर्मा के निर्देशन में गंगा सफाई का कार्य किया। एनसीसी अधिकारी ने पाॅलिथीन के बैग, प्लास्टिक के डिब्बे, कूड़ा कचरा आदि को गंगा में न डालने के निर्देश दिए और अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहज के रखने की सलाह दी। इस अवसर पर नगर निगम के कर्मचारियों ने कूड़ा गाड़ी, झाड़ू, टोकरी आदि की व्यवस्था कराई सफाई के दौरान कैडेट्स ने लगभग 90 किलो सूखा कचरा, पाॅलिथीन आदि इकट्ठा कर कूड़ा गाड़ी में डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाहिनी के कार्यालय अधीक्षक रवि कपूर व हवलदार हीरा सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर सीनियर कैडेट्स हिमांशु यादव, कार्तिक कुमार, प्रियांशु पाल, आशु, युवराज, नितिन के साथ साथ लगभग 75 कैडेट्स मौजूद रहे।