रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इकबालपुर शुगर मिल द्वारा गन्ना भुगतान न करने के कारण भारतीय किसान संघ नाराज हैं और वह इस मामले को जल्द ही उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दरबार में लेकर जायेंगे। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए भारतीय किसान संघ उत्तराखण्ड के गन्ना प्रमुख विजय त्यागी ने बताया कि वह प्रतिनिधि मंडल के साथ नवंबर माह में सूबे के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से देहरादून स्थित उनके कार्यालय में मिले थे और उनके सामने इकबालपुर शुगर मिल द्वारा गन्ना भुगतान न करने का मामला पुरजोर तरीके से उठाया था। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इकबालपुर मिल प्रबन्धन ने चीनी रिकवरी कम बताकर किसानों के 12 करोड़ रुपये शाॅर्ट कर दिये। जो एक गंभीर विषय हैं। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि मिल प्रबन्धक व शासन-प्रशासन के अधिकारियों की आपस में मिलीभगत हैं और वह आपको तथा कोर्ट को भी गुमराह कर रहे हैं। गोदामों में चीनी ही नहीं हैं, इस पर उन्होंने तत्काल प्रतिनिधि मंडल के सामने ही डीएम हरिद्वार को फोन कर आदेशित किया कि मौके पर जाकर चीनी देखो। किसान नेता विजय त्यागी ने कहा कि चीनी की गिनती के समय किसानों के प्रतिनिधि भी होने चाहिए। उन्होने कहा कि समिति के दो कर्मचारी हमेशा शुगर मिल में रहते हैं। ऐसे में चीनी चोरी होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अगर चीनी गई हैं, तो वह गेट से ही गई। यह सब खेल मिलीभगत का हैं। इकबालपुर मिल प्रबन्धन जान-बूझकर ड्रामेबाजी कर रहा हैं। साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि एक समीक्षा बैठक जिसमें किसान प्रतिनिधि, मिल मालिक और शासन-प्रशासन के लोग हो, करानी चाहिए। ताकि असलियत सबके सामने आ सके। उन्होंने कहा कि यदि गन्ना मत्री किसानों का भुगतान कराने में असफल रहे, तो यह पूरा मामला भारतीय किसान संघ सीएम के दरबार में लेकर जायेगा। इस संबंध में उनकी सीएम के ओएसडी से बात भी हो चुकी हैं। विजय त्यागी ने कहा कि आस-पास की चीनी मिलें किसानों का भुगतान कर रही हैं और इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का भारी-भरकम भुगतान बकाया हैं। जिसकी चिंता मिल मालिक व प्रबन्धन भी नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय इकबालपुर क्षेत्र के किसानों की हालत बद से बदत्तर हैं। वह किसानों का गन्ना भुगतान कराने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगायेंगे। इस दौरान उनके साथ विधायक आदेश चैहान, किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजूपत, लोकेंद्र कुमार, जगदेव, पवन कुमार, कुशलपाल आदि मौजूद रहे।