रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
किसान मसीहा बालचंद सैनी की शोक श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में किसान और मजदूर पहुंचे और उनके आदर्शों पर चलकर सेवा करने का प्रण लिया। किसान मजदूर संगठन सोसाइटी (रजि.) के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालचंद सैनी का निधन 21 नवंबर 2022 को हो गया था। उन्होंने अपने जीवन काल में किसान मजदूर संगठन सोसायटी (रजि.) की स्थापना की एवं किसान तथा मजदूरों की संयुक्त लड़ाई को संगठित रूप से लड़ने का निर्णय लेकर किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड का गठन कराया। वह किसानों के मसीहा के रूप में आजीवन किसान संगठन से जुड़कर समाज सेवा करते रहे तथा बेहद सादगी एवं ईमानदारी के साथ अपने जीवन को जीते हुए हमेशा समाज सेवा को प्राथमिकता दी तथा उच्च नैतिक जीवन शैली के आदर्शों का पालन करते हुए उन्होंने समाज को संदेश दिया कि अपने परिवार में व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के साथ-साथ व्यक्ति को समाज सेवा भी करनी चाहिए और जाती-पाती भेदभाव से ऊपर उठकर सबके प्रति समान दृष्टिकोण प्रेम भाव रखते हुए व्यक्ति को मानव सेवा का प्रण लेना चाहिए। आज ग्राम मेहवड़ कला में दिवंगत आत्मा की शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में किसान मजदूर एवं लोगों ने भाग लिया तथा उनके जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और प्रभु से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और शोक संतृप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे। इस अवसर पर उनके पुत्र विनोद सैनी को किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड की ओर से स्वर्गीय बाल चंद सैनी के स्थान पर जिम्मेदारी दी, जिनको उनके सुपुत्र विनोद सैनी ने स्वीकार किया और सभी का आभार प्रकट किया।