देहरादून। ( आयुष गुप्ता )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा एसटीएफ का पदभार संभालते ही ईनामी एवं वांछित अपराधियों के साथ-साथ संगठित गिरोह के अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए गए थे। इस हेतु व्यापक कार्ययोजना बना कर तैयार की गई। जिसके अंतर्गत कई वर्षो से कुख्यात वांछित अपराधियों को चिन्हित हुए उनकी सूची तैयार की गई और सिलसिलेवार उनकी गिरफ्तारी हेतु अपनी सभी टीमों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में दबिश देने हेतु रवाना किया गया। परिणाम स्वरूप अभी तक 6 कुख्यात गैंगस्टर अपराधी एसटीएफ की गिरफ्त में आ चुके हैं। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि एसटीएफ की एक टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कनखल से शातिर गौ–तस्कर इकराम उर्फ लाला जो कि 10,000 का इनामी है, पिछले कई समय से हरिद्वार से वांछित चल रहा है और सहारनपुर में रह रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु 10,000 ईनाम की घोषणा की गई थी। उक्त सूचना के क्रम में एसटीएफ की टीम द्वारा सहारनपुर जनपद में भिन्न-भिन्न स्थानों में इसकी गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई, जिसके परिणाम स्वरूप खाता खेड़ी सहारनपुर से देर रात इस अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। उक्त अभियुक्त इकराम उर्फ लाला (45) पुत्र इस्लाम निवासी चांदपुर गागलहेड़ी सहारनपुर शातिर पशु तस्कर है, जिसके खिलाफ सहारनपुर, हरियाणा, हरिद्वार में कई पशु चोरी एवं गौ–तस्करी के आपराधिक मामले दर्ज हैं। टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, एसआई यादवेंद्र बाजवा, एसआई दिलवर नेगी, कॉन्स्टेबल संजय, महेंद्र नेगी वृजेन्द्र चौहान व मोहन असवाल शामिल रहे।