रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) वनंतरा रिसाॅर्ट प्रकरण और अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार की ओर से लगातार की जा रही हीला-हवाली के खिलाफ कांग्रेसियों का गुस्सा फिर फूट पड़ा। आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता सिविल लाईन में एकत्र हुये और प्रदेश सरकार का पुतला आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कांग्रेस का जनांदोलन जारी रहेगा। कांगे्रस के महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार का रवैया शुरू से ही खास लोगों को बचाने का रहा। इस मामले में सच्चाई को उजागर नहीं होने दिया गया। इसलिए लगातार इस मामले की जांच को भटकाने का काम किया जा रहा हैं। संसदीय कार्य मंत्री द्वारा जिस तरह से विधानसभा के अंदर ब्यान दिया गया कि रिसाॅर्ट में किसी भी वीआईपी का कोई नाम नहीं आया, वह गलत और शर्मनाक हैं। दो माह से सरकार लगातार उत्तराखण्ड की जनता को धेखा दे रही हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखण्ड विरोधी काम कर रही हैं। एक और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नाम दिया जा रहा हैं, वहीं दूसरी ओर अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने मेें यह सरकार नाकाम साबित हुई और अपराधियों को बचा रही हैं। कार्यकर्ता अब आन्दोलन करेंगे। वहीं पूर्व चेयरमैन पं. दिनेश कौशिक ने कहा कि एक कैबिनेट स्तर के मंत्री द्वारा विधानसभा मंे अकिंता भंडारी हत्याकांड में औचित्य हीन तर्क देकर साबित कर दिया गया कि सरकार दोषियों को बचाने में लगी हैं। इस मौके पर उम्मेद गाजी, भूषण त्यागी, मुनेश त्यागी, हेेमेन्द्र चैधरी, जाकिर हुसैन, जसविंदर सिंह, रईस अहमद, लवी त्यागी, मुबस्सिर, सलमान खान, भूपेन्द्र दीवान आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share