रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) सिकंदरपुर भैंसवाल गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने आज भगवानपुर एसडीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने एकत्र होकर भगवानपुर एसडीएम वैभव गुप्ता को एक शिकायती पत्र भी सौंपा, जिसमें ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त डीलर गरीबों के लिए आने वाला मुफ्त के राशन को ठिकाने लगाने का काम कर रहा हैं, जब ग्रामीण मुफ्त के राशन की जानकारी लेते हैं, तो उक्त डीलर द्वारा उनसे अभद्रता और गाली-गलौच तक की जाती हैं। यह भी बताया कि पिछले कई महीनों से डीलर द्वारा यह खेल खेला जा रहा है। जब ग्रामीण पैसे देकर राशन लेते हैं, तो डीलर द्वारा उनके हस्ताक्षर व अंगूठा मुफ्त राशन के लिए भी साजिशन लगवा लिये जाते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त राशन डीलर से वह तंग आ गये हैं और अब इनके स्थान पर अन्यत्र किसी व्यक्ति को राशन का कोटा स्थानांतरित करने की मांग करते हैं। वहीं इस संबंध में एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से एक शिकायती पत्र दिया गया हैं, जिस पर एक संयुक्त टीम बनाकर प्रकरण की जांच कराई जायेगी, यदि जांच में डीलर दोषी पाया जाता हैं, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। यदि संभव हुआ, तो उक्त राशन डीलर का कोटा भी अन्यत्र व्यक्ति के सुपुर्द कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण को राशन से संबंधित परेशानी नहीं होने दी जायेगी। वह इस मामले को निष्पक्ष रुप से जांच कराकर कार्रवाई अमल में लायेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share