रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी कितने सजग हैं, इसका प्रमाण इण्डस्ट्रीयल एरिये में देखने को मिलता हैं, जहां खुलेआम कंपनियों द्वारा वायु प्रदूषण फैलाकर पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा हैं। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को भी क्षेत्र के समाजसेवी लोगों द्वारा शिकायत की गई, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। समाजसेवी लोगों ने बताया कि क्षेत्र में स्थित एक सूर्या नाम से कंपनी हैं, जिसके द्वारा भारी मात्रा में वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा हैं। साथ ही बताया कि उनके द्वारा इसका वीडियो बनाकर भी क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष पंवार को भेजा गया और कार्रवाई की बात की गई, लेकिन उन्होंने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। जिससे साफ पता चलता है कि अधिकारी सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक सीमित हैं, धरातल पर उनकी कार्रवाई का कोई असर नहीं होता। यही आलम कंपनी क्षेत्रों में कैमिकलयुक्त जमा गंदे पानी का हैं, जहां से गुजरने वाले लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती हैं। लोगों ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र में कई कंपनियां ऐसी हैं, जो रात्रि में कैमिकल युक्त गंदा पानी खाली प्लाट में जमा कर रही हैं, जिसके कारण भूमिगत पानी का स्तर खराब हो रहा हैं। वहीं क्षेत्रीय अधिकारी इस संबंध में जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share