रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ब्लाॅक भगवानपुर के ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल में पिछले कई महीनों से राशन डीलर द्वारा मुफ्त का राशन लाभार्थियों को नहीं बांटा गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी को शिकायत कर राशन डीलर के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त डीलर द्वारा गरीबों व परेशान लाभार्थियों को राशन नहीं बांटा जा रहा हैं। साथ ही यदि उनकी कोई शिकायत करता हैं, तो उक्त डीलर द्वारा लाभार्थियों को डरा-धमकाने और तरह-तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करने का काम किया जा रहा हैं। बताया कि माह अक्टूबर और नवंबर का नवंबर माह में मुफ्त वाला राशन आया था। सरकार तो अपना कर्तव्य पूरा कर रही है, लेकिन राशन डीलर इस राशन को डकार रहे हैं। माह नवंबर में लाभार्थियों को मुफ्त वाला राशन नहीं दिया गया और एक माह का राशन देकर डबल अंगूठा लगवा जा रहा हैं। राशन डीलर हमेशा हर राशन कार्ड पर दो से तीन यूनिट का राशन रुपए वाला भी गायब कर रहा हैं। साथ ही शिकायत करने पर लाभार्थियों को तरह-तरह की धमकी और भय पैदा करके उनको डराया जा रहा हैं। आज गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने हरिद्वार पहंुचकर मुख्य खाद्य पूर्ति अधिकारी से उक्त प्रकरण की शिकायत की और डीलर के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं खाद्य पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल ने बताया कि उक्त शिकायती पत्र पर निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी। अब देखना यह होगा कि सिंकदरपुर गांव के लोगों को कब तक उनका हक मिल पाता है?