रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चै. पदम सिंह भाटी ने कहा कि 30 दिसंबर तक पिछले वर्ष का व इस सत्र का एक सप्ताह का भुगतान होना था, जो नहीं किया गया। यह किसानों के लिए बड़ी चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि इकबालपुर मिल प्रबन्धन अपने वायदे पर खरा नहीं उतर पाया और अभी तक उसके द्वारा नई चीनी का एसक्रो खाता भी नहीं खुलवाया गया। अब तक तो भुगतान हो जाना चाहिए था, ऐसा लग रहा है कि वर्ष 2017-18 व 2018-19 की तरह मिल प्रबन्धन इस बार भी कुछ ऐसा ही करना चाहता हैं और किसानों को पूरा संदेह है कि उनका भुगतान रोकने की पूरी-पूरी संभावना बन रही हैं। साथ ही किसानों के साथ हो रहे इस सौतेले व्यवहार को लेकर उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार की नाकामी हैं। क्योंकि मिल प्रबन्धन द्वारा निरंतर चीनी की बिक्री की जा रही हैं। साथ ही कहा कि मिल द्वारा अभी तक 6 लाख 9 हजार कुंतल गन्ने की पेराई कर ली गई हैं, लेकिन किसानों का भुगतान नही किया गया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में मिल प्रबन्धन से मिलकर कड़ाई से पूछताछ करेंगे और उसके बाद उनके संगठन द्वारा मिल के खिलाफ अगला कदम उठाया जायेगा। ऐसे में स्थानीय किसान मिल प्रबन्धन पर क्यों विश्वास करें?