रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भाकियू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ (अ) के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मुस्तकीम सिद्दकी द्वारा अपनी टीम का गठन किया गया। जिसमें उन्होंने सभी पदों पर कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर संगठन को मजबूत करने का काम किया, तो वहीं एडवोकेट सीमा चैधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पत्रकार रियाज कुरैशी को प्रदेश प्रवक्ता पद पर पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी। इन लोगों से संगठन को मजबूत करने की अपील की।
बृहस्पतिवार की सुबह रामनगर कचहरी स्थित भाकियू (अ) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अम्बावत के प्रदेश अध्यक्ष मुस्तकीम सिद्दकी द्वारा प्रदेश की टीम का गठन करते हुए एडवोकेट सीमा चैधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष और पत्रकार रियाज कुरैशी को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है, तो वहीं इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एडवोकेट राजू सिद्दीकी ने कहा कि किसानों के संगठन को मजबूत करने के लिए जिम्मेदार लोगों को पद देकर सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही आशा जताई कि जिन लोगों को भाकियू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में जिम्मेदारी दी जा रही है, वे ईमानदारी व निष्ठा से किसानों की लड़ाई लडेंगे। वहीं जिन लोगों को पत्र देकर पद दिया गया है, उन्होंने भी आश्वासन दिया कि वे अपने पद का दुरुपयोग नहीं करेंगे और ईमानदारी से किसानों की लड़ाई लड़ने के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।