रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखण्ड सरकार के मत्स्य विभाग के सलाहाकर एच.के. पुरोहित ने मंगलौर मंडी समिति कार्यालय में सचिव कुलदीप नौटियाल के साथ मत्स्य बाजार के संचालन को लेकर बैठक की। इस दौरान कई बिन्दूओं पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि किसानों को मछली का सही मूल्य प्राप्त करने के लिए शासन की ओर से नये कदम उठाये गये हैं। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री नेपाल सिंह कश्यप ने किसानों की समस्याओं को बैठक के दौरान उठाया तथा इसके समाधान की मांग की। इसके बाद एच.के. पुरोहित नेपाल सिंह की टीम के साथ नगला ऐमाद पहंुचे, जहां उन्होंने तालाब का निरीक्षण किया तथा दूसरी ओर थिथकी कवायदपुर में भी तालाबों का निरीक्षण कर किसानों से रुबरू हये। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलें, इसके लिए सरकार कटिबद्ध हैं। साथ ही कहा कि बिचैलिये किसानों को नुकसान पहंुचाते हैं उनसे दूर रहे। इस दौरान सुशील डिमरी विपणन एक्सपर्ट ने भी अपने सुझाव देकर किसानों को अच्छा मूल्य प्राप्त करने के लिए हाईटेक्नोलाॅजी के गुर बताये। उन्होंने कहा कि सही मूल्य लेने के लिए कोल्ड स्टोर लाभकारी होंगे। इस मौके पर धर्मेन्द्र, विजयपाल कश्यप, नवनीत, बालेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र, बीरबल, पप्पू, सुशील आदि मौजूद रहे।