रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की ने सोमवार को आधुनिक भारत की सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की पुण्यतिथि मनाई तथा उनके आदर्शाें पर चलने का संकल्प दोहराया। सोलानी विहार काॅलोनी शेरपुर रुड़की में महात्मा ज्योतिबा फूले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि 19वीं सदी के महानायक महात्मा ज्योतिबा फूले ने स्त्रियों के अधिकारों, अशिक्षा, छूआ-छूत, सती प्रथा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों के विरूद्ध आवाज उठाई। महाराष्ट्र में ही जन्मी अपनी धर्मपत्नि माता सावित्रीबाई फूले को शिक्षित कर उन्हें भारत की पहली महिला शिक्षिका बनाई तथा स्कूल की स्थापना भी कराई। उनके मिशन को संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से आगे बढ़ाया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में लोजमो अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व अधिकारी अजय कुमार, आईआईटी से सेवानिवृत्त नरेन्द्र सैनी, अशोक सैनी, दलित नेता लालचंद माजरा, सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त लाल सिंह राजपूत, आदेश सैनी, सुरेश सैनी, मास्टर धर्मदास सैनी, जोगेन्द्र सैनी, अमित कुमार, चन्द्रशेखर पांडे, हिमांशु पासवान, दानिश सिद्दकी, किशन सिंह, दिनेश कुमार, हिमांशु पाल सैनी, नीटू कुमार आदि शामिल रहे।