रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चौधरी का मखदूमपुर गांव में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए कविन्द्र चैधरी ने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि आपके बीच के भाई और बेटा हूं। आप लोगों ने जिस तरह से मुझे ब्लाॅक प्रमुख बनाकर मेरे उपर भरोसा जताया। उस पर हमेशा खरा उतरूंगा। साथ ही कहा कि जनता के बीच में रहकर जनसेवा का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई काम हैं, तो वह सीधा मेरे पास आये और इसमें बिचैलिये की जरूरत नहीं है। उसे पूरा किया जायेगा तथा कहा कि अब लोगों को ब्लाॅक के ज्यादा चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वह स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक की निधि बड़ी नहीं होती, बल्कि बाहर से काम लाने में आपके सहयोग की जरुरत पड़ेगी। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे अरविंद फौजी व कनिष्ठ प्रमुख सतेन्द्र कुमार ने कहा कि उन्हें चै.कविन्द्र पर पूरा भरोसा हैं और वह निश्चित रुप से जनहितेषी कार्य करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने कविन्द्र चैधरी को समस्याआंे से भी अवगत कराया। जिसका उन्होंने निराकरण का भरोसा दिया। स्वागत समारोह में ज्येष्ठ प्रमुख विक्रांत राठी, विपुल चैधरी, सचिन प्रधान, मुकेश सैनी, कर्ण सिंह, मनफूल, जयधरत, भंवर सिंह, साधूराम, पुष्पेन्द्र, परमजीत, सुदेश, मुकेश, नरेन्द्र, वेदपाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।