Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / रामनगर में गरजा मास्टर प्लान का पीला पंजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को दी कड़ी हिदायत

रामनगर में गरजा मास्टर प्लान का पीला पंजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को दी कड़ी हिदायत

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
एसडीएम रुड़की द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ आज तीसरे दिन भी अभियान चलाया गया, जिसके बाद व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने आज तीसरे दिन एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल, सहायक आयुक्त एसपी गुप्ता व अन्य कर्मचारियों के साथ रामनगर चौक से होते हुए लेबर चौक तक व आसपास कई जगहों पर अतिक्रमण को लेकर मास्टर प्लान चलाया। इस

दौरान जेएम अभिनव शाह ने बताया कि नाले पर किये गए अतिक्रमण को हटवाया गया है। साथ ही जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था, उनके चालान भी किये गए। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब तक जेएम ने मास्टर प्लान जारी रखा, दुकानदार बैचेन नजर आए। इस दौरान पार्षद पंकज सतीजा ने भी मास्टर प्लान में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share