रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आदि धर्म समाज (आधस) भारत की ओर से वाल्मीकि विजय दिवस के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में सहभागिता की।
रविवार को आदि धर्म समाज रुड़की के नेतृत्व में वाल्मीकि विजय दिवस के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का उद्घाटन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने द्वीप जलाकर किया। बैंड बांजों के साथ निकाली गई शोभायात्रा लोगों के लिए आर्कषण का केन्द्र रही। नेहरू स्टेडियम से भगवान वाल्मीकि चैक तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के पूर्व गुरु कार्यक्रम के उपस्थित धर्म गुरु ने श्रद्धालुओं को आदि इतिहास और आज के एतिहासिक दिन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाल्मीकि आश्रम में लव कुश ने शिक्षा-दीक्षा प्राप्त की थी। वाल्मीकि समाज द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के दिन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर में भव्य आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक दिन वाल्मीकि विजय दिवस के रुप में याद किया जाता है। कार्यक्रम में आए ज्वालापुर के कांग्रेस विधायक रवि बहादुर का पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि कांग्रेस नेता सुखविंदर वाल्मीकि सहित आदि धर्म समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरु द्वारा बताए गए ज्ञान का अनुसरण किया। जिसके बाद रुड़की के चंद्रशेखर चैक पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा शोभायात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक वीर श्रेष्ठ रविंद्र बब्बर ने लव-कुश विजय दिवस शोभायात्रा के उपलक्ष में कहा कि यह दिन हमें संगठित होकर रहने की धार्मिक सामाजिक शैक्षणिक रूप से जागरूक समाज में रहने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अवसर पर अमर बेनीवाल, सोहन सिंह, रविंद्र, रवि टांक, रजनीश बिरला, लखन वाल्मीकि, संदीप सौदाई, बिट्टू सौदाई, रवि बोहत, मलखान सिंह, अरविंद भगत, ललित गौड़, विशाल सेहरा, दीपक, सोनू, करण, ऋषभ, शुभम, सौरभ, विनय, आराध्या आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share