रुडकी। ( आयुष गुप्ता ) भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन के नेतृत्व में भारत गणराज्य के संविधान दिवस व राष्ट्रीय विधि दिवस पर तहसील कैम्प कार्यालय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया विचार सगोष्ठी में अधिवक्ता सुनील गोयल ने विचार रखते हुए कहा कि 26 नवम्बर 1949 को भारत देश की राजनीति व देश के प्रत्येक नागरिक के आर्थिक स्तर को संतुलित करने हेतु बाबा साहब व संविधान प्रारूप समिति के सदस्यों द्वारा रचित भारतीय संविधान 2 साल 11माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था, जो राष्ट्र निर्माण व विकास हेतु 1950 को लागू किया गया था। इसी क्रम में एडवोकेट नवींन जैन ने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को देश के संविधान का सम्मान करते हुए संविधान की न्यायिक आयदों व काननी अनुच्छेद का पालन करना चाहिए और राष्ट्र दायित्व की पूर्ति कर देश को विकास गति प्रदान करने में कर्तव्यनिष्ठ रह कर्तव्य निभाना चाहिए। इसी क्रम में वरिष्ठ नेतागण भाजपा बीएल अग्रवाल व मनोज नायक ने भी संविधान दिवस पर विचार सगोष्ठी में विचार व्यक्त कर राष्ट्रीय एकता व अखंडता हेतु हमेशा राष्ट्र सेवा करने पर चर्चा की। इस अवसर पर एडवोकेट सादिक, सचिन गोंड़वाल, विपिन जैन, नरेश कुमार नागियांन, पंकज जैन, अनुज आत्र्य, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।