रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज रा.उ.मा.वि. बिझौली में बाल विधायक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे रुड़की मेयर गौरव गोयल ने बाल विधायक अमन व अतुल को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता हैं। जो इन दोनों बालकों ने बाल विधायक बनकर कर दिखाया। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों से कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आहवान किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छा जीवन जीने के लिए और भविष्य को उन्नत बनाने के लिए शिक्षा लेना बेहद जरूरी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देहरादून में बाल संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित बाल विधानसभा कार्यक्रम में इन दोनों बाल विधायकों ने प्रतिभाग कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कोठियाल ने बाल विधायक अमन व अतुल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा कहा कि बाल विधायक बनकर उन्होंने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। जो उनकी काबलियत को दर्शाता हैं। साथ ही उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज नैथानी व शिक्षक अशोक पाल सिंह के साथ ही सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षक छात्रों को सींचकर बड़ा करते हैं तथा वह आगे चलकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु का दर्जा भगवान से भी उपर होता हैं। इस दौरान उन्होंने सभी स्कूली बच्चों से मेहनत कर अच्छी शिक्षा लेकर भविष्य संवारने का आहवान किया। वहीं समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने गुरूजनों व बाल विधायकों के साथ ही सभी स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान शिक्षक अशोक पाल सिंह ने महिलाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए पौधे भी वितरित किये। इस मौके पर जिपं सदस्य कमलेश देवी, ग्राम प्रधान राकेश कुमार, प्रधानाध्यापक मो. इकराम, अमरीन अंसारी, मो. अरशद, वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी, राजकुमार, मो. मुंतजीर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।