रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कृषि केंद्रों पर गेंहू का बीज खत्म हो गया हैं। यह परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही हैं। किसान अजब सिंह, पंजाब सिंह, अजय चैधरी, राजधन पाल, चरण सिंह, सत्यपाल, बृजपाल आदि ने बताया कि इस समय गेंहू की बुआई का सीजन चल रह हैं और कृषि केंद्रों पर गेंहू का बीज खत्म होने की बात कही जा रही हैं। साथ ही बताया कि खेत खाली हैं और उनकी बुआई करना जरूरी हैं। इसलिए अन्य प्रजातियों के गेंहू के बीज की बुआई की जा रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि गेंहू की खेती का पहला चरण 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तथा दूसरा 11 नवंबर से 25 नवंबर और तीसरा चरण 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक रहता हैं। ऐसे में यदि गेंहू का बीज नहीं मिल पाया, तो उनके खेत खाली रह जायेंगे। इस संबंध में किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से केंद्रों पर गेंहू का बीज भिजवाने की मांग की। साथ ही किसानों ने यह भी कहा कि निजी दुकानों पर गेंहू का बीज महंगे दामों पर दिया जा रहा हैं, ये ही नहीं कई दुकानदार बीज का नंबर बदलकर किसानों को दे देते हैं। ऐसे कट्टे भी मिले हैं, जिन पर छापा अलग हैं और अंदर बीज अलग किस्म का हैं। इस संबंध में उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से मामले की जांच कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।