रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
ईंट भट्ठा मालिकों ने बैठक कर आज भट्ठा एसोसिएशन की बॉडी का गठन किया। इस दौरान पांच उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव और महासचिव का चयन किया गया।
बुधवार को लंढौरा ईंट भट्ठा स्कूल में भट्ठा मालिकों की बैठक हुई। इस दौरान सहनुब अहमद, अनिल कुमार, हरेंद्र सिंह समेत पांच लोगों को उपाध्यक्ष बनाया गया। जबकि नितिन सिंघल को महासचिव, अमित अरोड़ा को सचिव नियुक्त किया गया। फईम अहमद को भी महासचिव बनाया गया है। कलियर, झबरेड़ा, मुंडलाना, झबरेड़ा के भी क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाये गए है। विगत 21 नवंबर को भट्ठा मालिकों ने पहली बॉडी को भंग कर अशोक राणा को एसोसिएशन को अध्यक्ष चुना गया था। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, चौधरी शिव कुमार, अमजद, भूरा प्रधान, असलम, जहांगीर आलम, नवीस आलम, चौधरी विक्रम सिंह, कल्लन, हारून समेत 80 से अधिक भट्ठा मालिक मौजूद रहे।
बैठक में पूर्व बॉडी पर अनदेखी का आरोप
सचिव अमित अरोड़ा का आरोप है कि पहली बॉडी के पदाधिकारी निजी स्वार्थ में कार्य कर रहे थे। जिसके चलते भट्ठा मालिको की समस्या लगतार बढ़ती जा रही थी। इसी से तंग आकर भट्ठा मालिको ने पुरानी बॉडी को भंग कर नई बॉडी बनाई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share