रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता श्रीगोपालनारसन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल (आज) से 25 नवम्बर 2022 तक हरिद्वार जिले में कांग्रेस भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा 22 नवंबर की सुबह 11बजे उदलहेड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा से शुरू हो रही है। जिसके लिए यात्रा कार्यक्रम संयोजक भी नियुक्त किये गए है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यात्रा शुरू करने से पहले चैधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्र्यापण करेंगे व जनसभा भी करेगे। इसके बाद यात्रा उदलहेड़ी से प्रारम्भ होकर लहबोली, मन्नखेड़ी, दहियाकी से होकर नसीरपुर में पहले दिन समाप्त होगी। 23 नवम्बर सुबह 11 नसीरपुर से यात्रा प्रारम्भ होकर हरचंदपुर, निजामपुर, हरजोलीजट, सिकन्दरपुर, मुण्डलाना, बुक्कनपुर, गाधारौंणा से लण्ढ़ौरा समाप्त होगी। 24 नवम्बर को सुबह 11 बजे लण्ढ़ौरा से यह यात्रा प्रारम्भ होकर जौरासी, रणसूरा, बुढ़ाहेड़ी, सहदेवपुर, आदमपुर से होकर रोहाल्की में सम्पन्न होगी। 25 नवम्बर को सुबह 11 बजे अलीपुर से यात्रा प्रारम्भ होकर अलावलपुर, सुभाषगढ़ में सुभाष चन्द बोस की मूर्ति पर माल्र्यापण कर दीनारपुर, एकड़कला, बहादुरपुरजट, झाबरी, अम्बूवाला बाजार, घिस्सूपुरा से धनपुरा में जनसभा के साथ सपन्न होगी। पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि हरीश रावत द्वारा भारत जोड़ों यात्रा के दौरान नौ ज्वलंत मुददे् भी उठाये जाएंगे, जिनमें भाई चारे व सहिष्णुता आधारित भारत का निर्माण, राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रीय उत्थान की भावना का प्रचार-प्रसार, संसदीय लोकतंत्र और लोकतांत्रित संस्थाओं की रक्षा, बेरोजगारी और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ जनजागृति, महिलाओं के विरुद्ध अत्याचारों में लगातार वृद्धि व कानून व्यवस्था की स्थिति में भारी गिरावट, हरिद्वार में पंचायती लोकतंत्र के आपहरण के विरुद्ध जनजागरण, किसानों की मांग के अनुरुप गन्ने का खरीद मूल्य घोषित करवाना, हरिद्वार जनपद की ध्वस्त पड़ी हुई सड़कों का सुधारीकरण, कांग्रेस व लोकतांत्रिक विपक्ष के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ यह यात्रा एक हुंकार के रुप में की जा रही है। इस यात्रा में भाग लेने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, उप नेता भुवन कापड़ी, एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, मंत्री प्रसाद नैथानी, नवप्रभात, हीरा सिंह बिष्ट, तिलकराज बेहड़, हरक सिंह रावत, शूरवीर सिंह सजवाण, दिनेश अग्रवाल, मेयर श्रीमती अनीता शर्मा आदि को भी आमंत्रित किया गया है। भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ स्थाई रुप से 51 यात्री लगातार साथ रहेंगे।