रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ईंट भट्टा मालिकों ने बैठक कर अशोक राणा को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना है। भट्टा मालिकांे का कहना है कि 23 नवंबर को सभी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
सोमवार को लंढौरा ईंट भट्ठा स्कूल में भट्ठा मालिकों की बैठक हुई। इस दौरान भट्ठा मालिकों का कहना था कि अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारीगण एसोसिएशन के हित मंे कार्य नहीं कर रहे है। अधिकतर भट्टा स्वामियों की मांग थी कि पुरानी बाॅडी को भंग कर नई बाॅडी का गठन किया जाए। भट्ठा स्वामियों का कहना है कि कई बार समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों को बैठक करने के लिए कहा गया। लेकिन पदाधिकारीगण अभी तक किसी भी बैठक में नहीं पहुंचे। आरोप है कि पदाधिकारीगण यूनियन के पैसे का दुरुपयोग कर रहे है। चर्चा करने के बाद ईट भट्ठा मालिकों ने अशोक राणा को एसोसिएशन अध्यक्ष चुना। इस दौरान 80 से अधिक ईट भट्ठा मालिक मौजूद रहे। ईट भट्ठा मालिकों का कहना है 23 नवंबर को भट्ठा मालिकों की बैठक होगी। जिसमें पूरी बाॅडी का गठन किया जाएगा। ईट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने के बाद अशोक राणा ने कहा कि भट्ठा मालिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान सुरेंद्र चेयरमैन, जहांगीर, रिंकू, जावेद, नीरज पांधी, चै. हरेंद्र, अंकुर, नवीस, अहसान, भूरा प्रधान, असलम, जिम्मी, गजनफर अब्बास, अनिल कुमार, सलमान समेत करीब 75 भट्ठा स्वामी मौजूद रहे।