रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
बहादराबाद स्थित बोंगला रविदास मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान निसबड द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन सभासद अंकित पंचम द्वारा किया गया। इस दौरान सभासद अंकित पंचम ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लोगों को स्वरोजगार दिलाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं, यदि युवा अपना खुद का रोजगार करना चाहते हैं, तो खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए लोन का भी प्रावधान है। लोन लेकर अपना खुद का उद्यम स्थापित कर और लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। इसके साथ ही वह अन्य युवाओं को भी रोजगार प्रदान कर सकते है। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक मोहम्मद अली, राजेश व मोहम्मद राशिद आदि मौजूद रहे।