रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने जिलाधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि उत्तराखण्ड देवभूमि हरिद्वार की रुड़की शिक्षानगरी में समाज कल्याण विभाग में प्रभावी एजेंटों का वर्चस्व हैं, जिसके कारण राज्य की छवि धूमिल हो रही हैं। उन्होंने बताया कि उक्त लोग पात्र लोगों को नियम विरुद्ध यथाशीघ्र समाज कल्याण योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर मोटी कमाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर पीड़ित महिलाएं, दिव्यांग व धनाभाव में जी रहे वृद्धजन को जीवन-यापन मंे सहयोग किया जाना चाहिए, जो कर्जायुक्त जीवन जी रहे हैं, लेकिन दुःख की बात यह है कि समाज कल्याण विभाग में अपना वर्चस्व कायम रखने वाले एजेंटों द्वारा योजनाओं का लाभ आधार कार्ड, बैंक खाता व एक फोटो द्वारा समाज कल्याण की वृद्धा, विधवा पेंशन लाभ हेतू मृत्यु प्रमाण-पत्र के माध्यम से आवेदक कर्ता को तीन प्रपत्रों के द्वारा यथाशीघ्र विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली पेंशन की तिमाही मासिक पेंशन प्राप्त होगी, जिसे एजेंट पात्र लोगों को गुमराह कर हासिल कर रहे हैं। जहां से उसे साढ़े चार हजार रुपये मिलेंगे तथा छः माह उपरांत सत्यापन के लिए एक हजार रुपये लेकर सरकारी व्यवस्था को लचर कर रहे हैं। एजेंटों के जरिये कुछ लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसके कारण विभाग की निष्क्रयता भी सामने आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समस्या को वह जनता दरबार में रखेंगे ताकि इस व्यवस्था में सुधार हो और यह योजना नियमानुसार निर्धारित अवधि में पात्र लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि यह बड़े गंभीर चिंतन का विषय है कि समाज कल्याण विभाग माफियाओं की गिरफ्त में हैं, उसे इससे आजाद होना चाहिए। ताकि पात्र व्यक्ति को लाभ मिल सके। पार्षद पंकज सतीजा ने कहा कि उत्तराखण्ड का सपना ऐसे कैसे साकार होगा, जब तक ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी। आम आदमी को भी सरकारी योजनाओ का लाभ तभी मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत कर समाज कल्याण विभाग में पफैल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share