रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुड़की तहसील में कार्यरत एक पटवारी, उसके बेटे व भाई पर एक मजदूर की हत्या का मुकदमा ज्वालापुर थाने में दर्ज हुआ। जो मृतक के चाचा की ओर से दर्ज कराया गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी हैं।
बताया गया है कि अब्बास अली पुत्र रफीक हसन निवासी ग्राम गुम्मावाला माजरी थाना कलियर की ओर से कोतवाली ज्वालापुर में पटवारी धर्मेन्द्र याद, उसके बेटे व भाई के विरूद्ध तहरीर देते हुए बताया गया कि बीते 9 नवंबर को उसका भतीजा गुलशेर (45) पटवारी के सुभाष नगर झंडा चैक स्थित निर्माणाधीन मकान में रोज की तरह मजदूरी के लिए गया था। आरोप है कि दोपहर करीब 1ः30 बजे उपरोक्त आरोपियों द्वारा पास ही पटवारी के भाई के घर के अंदर गुलशेर को बुलाकर बुरी तरह पीटा गया। बाद में गुलशेर कुछ दूरी पर गंभीर घायल अवस्था में पड़ा मिला। जिसे उपचार के लिए रुड़की के विनय विशाल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान गुलशेर ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुलशेर से मारपीट की पुष्टि हुई। वादी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोंपियों के विरूद्ध 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।