रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज रुड़की नगर निगम सभागार में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि. भावाधस भारत की एक महत्वपूर्ण सभा जिला संगठन हरिद्वार की और से सृष्टिकर्ता वाल्मीकि जी के पावन मूल मंत्र मुक्ति माला के जाप के साथ की गई।
जिसमें मुख्य रुप से पंजाब प्रांत से पहंुचे संगठन के राष्ट्रीय निदेशक एवं धर्मज्ञ वीरश्रेष्ठ बालचंद आदिवासी, उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान, उत्तर प्रदेश से पहंुचे राष्ट्रीय महामंत्री ओपी कल्याण ने वर्तमान में संगठन के सभी पदों को भंग करते हुए नये स्तर से संगठन का विस्तार करते हुए उत्तराखण्ड के मुख्य धर्मज्ञ रविन्द्र बब्बर को सर्वसम्मति से प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी दी तथा प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा भाव एवं निःस्वार्थ भाव से निर्वहन करने का आहवान किया। सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए केंद्रीय नेतृत्व की ओर से हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। नव-नियुक्त प्रदेश संयोजक उत्तराखण्ड रविन्द्र बब्बर ने सभी का आभार जताते हुए केंद्रीय नेतृत्व व सभी कार्यकर्ताओं व उनके व उनकी समस्त टीम द्वारा संगठन व समाजहित में पूर्ण निष्ठाभाव से तत्पर कार्यशील रहकर सेवा करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही वीरश्रेष्ठ अमर बेनीवाल व तेजपाल पारछा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, वीरश्रेष्ठ सोहन सिंह को प्रदेश प्रभारी उत्तराखण्ड, विकेश कुमार को प्रदेश सह-संयोजक, प्रिंस लोहट को प्रदेश सचिव, अमन उज्जैनवाल को प्रदेश संयोजक यूथ विंग, आकाश चंचल को प्रदेश सचिव यूथ विंग, अंकित सूद को प्रदेश सह-संयोजक यूथ विंग, संदीप चिनालिया को जिला संयोजक हरिद्वार, रजनीश बिरला को जिला सह-संयोजक हरिद्वार, नीटू द्रविड को जिला प्रचार सचिव, लखन वाल्मीकि को जिला सह-सचिव, नितिन चैहान को जिला लेखा निरीक्षक, सोनू बेनिवाल को जिला सचिव हरिद्वार, सावन वैद को तहसील अध्यक्ष रुड़की की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें मे मुख्य रुप से वीरश्रेष्ठ हंसराज कटारिया राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, मुकेश सिरस्वाल आदि मौजूद रहे।