रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज सिविल लाईन कोतवाली रुड़की पुलिस ने क्षेत्र के स्पा सेंटरों पर छापेमारी करते हुए हरिद्वार रोड़ स्थित एक स्पा सेंटर पर काम करने वाली तीन महिलाओं एवं दो पुरूषों को हिरासत में लिया। जिनसे पुलिस कोतवाली लाकर पूछताछ में जुटी हुई हैं।
कोतवाली के एसएसआई प्रदीप तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार रोड़ स्थित एक स्पा सेंटर पर कई अनियमिताओं को लेकर कार्य चल रहा हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए आज पुलिस टीम ने मौके पर पहंुचकर उक्त स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर में रखे दस्तावेज एवं एंट्री रजिस्ट्रर चैक किये, परंतु पुलिस को वहां पर उक्त दस्तावेजों से सही जानकारी नहीं मिल पाई और पुलिस ने मौके से तीन महिला महिलाएं व दो युवकों को हिरासत में ले लिया। जिनसे कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई की सूचना नहीं हैं।
वहीं दूसरी ओर गंगनहर पुलिस ने भी एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस टीम ने दो युवकों को मौके से हिरासत में लिया, वहीं मौके से फरार हो रही दो महिलाओं को भी पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा।
एसएसपी अजय सिंह के कडे आदेशों के बाद जिलेभर की पुलिस ने स्पा सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। शनिवार को भगवानपुर पुलिस के बाद आज गंगनहर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक काॅलोनी के बाहर बनी मार्केट में छापेमारी की। जहां संचालित हो रहे गैलेक्सी स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से फरार हो रही दो युवतियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस गणेशपुर स्थित कुमार मार्केट में संचालित हो रहे स्पा संेटर पर पहंुची, लेकिन वहां पुलिस को कुछ नहीं मिला। इसके अलावा अन्य स्थानों पर चल रहे स्पा सेंटरों पर भी छापेमारी की जायेगी।