रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) खेल महाकुंभ-2022 के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ब्लाॅक भगवानपुर के समापन समारोह पर विकासखंड अधिकारी ज्ञानेंद्र भारद्वाज द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और सभी पीटीआई, लेखाकार, आयोजक, निदेशक अचीवर्स अकैडमी करौंदी, क्षेत्रीय युवक समिति के अध्यक्ष का आभार जताया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित सैनी ने बताया कि 14 नवम्बर से 18 नवम्बर 2022 के अन्तर्गत होने वाली खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग बैडमिंटन में राधिका सैनी ने प्रथम, समीरा ने दूसरा स्थान तथा बालक वर्ग बैडमिंटन में अभिषेक ने प्रथम एवं कृष्ण ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता में अण्डर-21 के बच्चों को मैडल प्रमाण-पत्र एवं नगद इनाम देकर उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर खेल संयोजक अमित कुमार सैनी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी जैनेंद्र भारद्वाज, क्षेत्रीय युवक समिति अध्यक्ष प्रवीण सैनी, अचीवर्स एकेडमी के निदेशक राजकुमार सिंधु, खेल समन्वयक/खेल प्रशिक्षक महीपाल सिंह, पीआरडी जवान, पीटीआई विपुल सैनी, सुदेश, ओम सिंह, कृष्णकांत भंडारी, शिवांगी राज, अनुज यादव, गजेंद्र सिंह सहित लेखाकार व शिक्षक आदि मौजूद रहे।