रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भारत सरकार आयुष मंत्रालय की योजना के अंतर्गत एवं निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डाॅ. जेएल फिरमाल के निर्देशानुसार एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डाॅ. विकास ठाकुर के आदेशानुसार आज ग्राम जबरदस्तपुर, लंढौरा, रुड़की में स्वास्थ्य परिक्षण एवं डेंगू संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए निःशुल्क शिविर लगाया गया, जिसमें डाॅ. भगत सिंह (प्रभारी चिकित्साधिकारी रा.हो.चि. लंढौरा), डाॅ. मधु आर्या (प्रभारी चिकित्साधिकारी रा.हो.चि. चैली) द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा फार्मासिस्ट जयकृत बिष्ट, एमपीडब्लू रिफाकत अली, आदेश कुमार द्वारा सभी लोगो को निशुल्क डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवाई वितरीत की गई। शिविर में कुल 135 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों शादाब, प्रधानपति इलियात एवं ग्राम प्रधान श्रीमति संगीता का विशेष योगदान रहा।