रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोर काॅलेज आॅफ हायर एजुकेशन रुड़की में शनिवार को स्मार्ट इंडिया है-हेकाथन-2022 का शुभारंभ किया गया। कोर काॅलेज में देश के अलग-अलग राज्यों के शैक्षिक संस्थानों से विद्यार्थी व उन्हें सहयोग हेतू मेंटर भी भाग लेने के लिए पहुंचे। संस्थान के आॅडिटोरियम स्थित लैब भवन में उक्त प्रतियोगिता ने हिस्सा लिया, इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थी 3 दिन तक विशेषज्ञों की निगरानी में हार्डवेयर, साॅफ्टवेयर संबंधित चुनौतियों का समाधान विकसित करेंगे। इस फिनाले में कुल 120 टीमों ने पंजीकृत कराया है, जिसमें से 50 टीमें काॅलेज में पार्टिसिपेट करने के लिए पहुंची। कोर काॅलेज के डायरेक्टर डाॅ. बृजमोहन सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं के जरिए भारत में इनोवेशन के कल्चर को बढ़ावा देना, नवाचार के जरिए देश एवं समाज की समस्याओं का समाधान करना और परंपरागत तरीके से अलग हटकर सोचने की संस्कृति विकसित करना है। कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर क्षितिज जैन ने कहा कि जो थीम यहां बच्चों को दी जाती है, वह इंडस्ट्रियल से जुड़ी होती हैं, जो रियल टाइम में इश्यूज है, इनको अगर बच्चे यहां पर बैठकर सोल्व करते हैं और समस्याओं का निवारण करते हैं, उससे इण्डस्ट्रीयल इण्डस्ट्री व आम जनमानस को काफी फायदा हो सकता है। प्रतियोगिता की पहली विजेता टीम को 50,000, दूसरी विजेता टीम को 25,000 व तीसरी विजेता टीम को 15,000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विवेक अग्रवाल, विशाल तोमर, डाॅक्टर अमरनाथ, डाॅक्टर डीबी गुप्ता, डाॅ. मृदुला सिंह आदि मौजूद रहे।