रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मालवीय चैक स्थित आनंदम बैंकट हाल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के 4वें दिन डाॅ. शोभाराम ने कहा कि पाप आंखों के रास्ते से मानव शरीर में प्रवश करता हैं, मन में प्रवेश करने के बाद बुद्धि को भ्रष्ट कर देता हैं, इसलिए मनुष्य को हमेशा सात्विक चीजें व अच्छे साहित्य का अध्ययन करना चाहिए। ताकि हमारा मन व बुद्धि स्वच्छ रहे। इससे पूर्व उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म व बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया। इस दौरान सुंदर भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक छोटे बच्चे को श्रीकृष्ण के रुप में सजाकर टोकरी में लिटाकर व्यास पीठ पर लाया गया। तभी पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंज उठा। भक्तगण बाल कृष्ण को बधाई देने के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान आयोजकों ने श्रद्धालुओं को बधाई के रुप में चाॅकलेट, बिस्कुट व टाॅफियों का वितरण किया। कथा में गंगेश्वर महादेव मंदिर के थानापति महंत भोला गिरी, गंगेश्वर महादेव मंदिर जन कल्याण समिति, पार्षद नीतू शर्मा, हरीश शर्मा, राधेश्याम अरोड़ा, रवि गुलाटी, ललित शर्मा, रामवतार, नवनीत सिंघल, श्यामवीर सैनी, कृष्ण गोपाल आहूजा, सचिन गुप्ता, रेखा यादव, पूनम जोशी, सुभाष चंद्र शर्मा व छाया उपाध्याय आदि मौजूद रहे।