रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) देश की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की जयंती के मौके पर उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रुड़की शहर मंे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली गई। यह यात्रा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति से शुरू होकर मैन बाजार होते हुए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चैक से सिविल लाईन महारानी लक्ष्मी बाई पार्क पर आकर समाप्त की गई। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि
महारानी लक्ष्मीबाई द्वारा अंग्रेजों से लोहा लेकर देश को आजादी दिलाई गई एवं श्रीमति इन्दिरा गांधी को हरित क्रांति लाकर देश को खाद्यान्न के अभाव से उबारने, उन्हें बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने, पोखरण में पहला परमाणु विस्फोट कराने, 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत को विजयीश्री दिलाने तथा पाकिस्तान को पृथक कर बांग्लादेश के रुप में स्वतंत्र राष्ट्र बनाने का श्रेय प्राप्त हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी तथा संचालन श्रवण गोस्वामी ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष कलीम खान, सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पं. दिनेश कौशिक, सुधीर शांडिल्य, राजेन्द्र चैधरी, सचिन गुप्ता, रितु कांडियाल, जगदेव सिंह सेखो, लवी त्यागी, मुल्कीराज सैनी, हेमेन्द्र चोधरी समेत सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।