रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नगर पंचायत पिरान कलियर में सुबह के समय सफाई करते हुए एक व्यक्ति ने महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की ओर जाती -सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया। जिसकी सूचना सफाई नायक ओर चेयरमैन को दी गई, लेकिन सफाई नायक अमित कुमार ने वहां आकर घटना का संज्ञान नहीं लिया। बाद में सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सूचना प्रकार कलियर पहंुचे और महिला की ओर से पुलिस को तहरीर देकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। वहीं स्थानीय पार्षद ने घटना को लेकर निंदा की और कहा कि ऐसी घटना से सफाई नायक व चेयरमैन बच रहे हैं। जबकि उन्हें सफाई कर्मचारियों का साथ देना चाहिए। वहीं पार्षद ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। जिसके बाद बौखलाये चेयरमैन व सफाई नायक अमित कुमार ने उक्त महिला को हटाने व अन्य कर्मियों को साथ देने पर भी हटाने की धमकी दे रहे हैं। जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों व देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ में रोष व्याप्त हैं। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष सोनू बिरला, महामंत्री दीपक कुमार, नरेश घोघलिया नगर महासचिव, कार्यकारणी अध्यक्ष मांगेराम सौदाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद डोगरा समेत बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।