रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज दोपहर के समय विद्युत हाईटेंशन लाईन के तारों में एक ग्रामीण बुरी तरह झुलस गया, जिसे आनन-फानन में आस-पास के लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं। वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना का जिम्मेदार बताया। जबकि पुत्र भी हादसे में झुलस गया।


बताया गया कि इब्राहिमपुर देह गांव निवासी चन्द्रपाल उर्फ चंदरु पुत्र चैहल सिंह (60) को दोपहर के समय सूचना मिली कि उसके गन्ने के खेत में आग लग गई हैं। जिस पर चन्द्रपाल तुरंत ही खेतों की और दौड़ पड़ा। जहां विद्युत हाईटेंशन लाईन के तार गन्ने के खेत में पड़े हुये थे उनसे आग निकलकर गन्ने के खेत मेें फैल रही थी, जैसे ही ग्रामीण चन्द्रपाल घटनास्थल पर पहंुचा, तभी अचानक हाईटेंशन लाईन के तार की चपेट में आकर आ गिरा और वह बुरी तरह झुलस गया। यह देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग ही लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने घटना के लिए विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहंुचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पीएम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share