रुड़की। ( आयूष गुप्ता ) झबरेड़ा में एक शातिर अर्द्धरात्रि के समय जटौल रोड़ पर हाथ में डंडा लेकर दुकानों के सीसीटीवी कैमरे तोड़ता नजर आ रहा हैं। उसकी यह हरकत एक सीसीटीवी कैमरे मेें कैद हो गई। बताया गया है कि रात्रि डे़ढ बजे के करीब एक युवक जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष हैं हाथ में डंडा लिये हुये हैं। वह सबसे पहले बैटरी की दुकान करने वाले शीतलपुर गांव निवासी मो. तालिब की दुकान पर पहंुचा और दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा डंडा मारकर तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी बिजली की दुकान करने वाले राजश्री की दुकान पर पहंुचा और वहां के कैमरे को भी तोड़ डाला। युवक का कहर यही नहीं थमा, उसने परचून की दुकान करने वाले रिजवान की दुकान के बाहर लगे कैमरे को भी डंडे से तोड़ दिया। वह आगे दुष्यंत शर्मा की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ता, तभी उसे अचानक सामने से आये एक चैकीदार ने आवाज लगाते हुए कहा कि ‘ऐ कौन हैं और कैमरे क्यों तोड़ रहा हैं’। इस पर युवक बाग के रास्ते से निकलकर भागने में सफल रहा। हालांकि चैकीदार ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया। उसकी यह हरकत दुष्यंत शर्मा की दुकान के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई। इस मामले की सूचना झबरेड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में लगी हैं। वहीं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी को चिन्हित कर जल्द पकड़ लिया जायेगा।