रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) खेल महाकुंभ-2022 के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता विकास खण्ड भगवानपुर के तीसरे दिन आयु वर्ग 17 में भगवानपुर एसडीएम वैभव गुप्ता ने शुभारंभ किया। जिसमें एसडीएम वैभव गुप्ता द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और साथ में बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में बालिकाएं भी बालकों से कम नहीं है। वह भी हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। क्षेत्रीय युवक समिति अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से और अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित सैनी ने बताया कि 14 से 18 नवम्बर 2022 के अन्तर्गत होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-21 के बालक/बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता के दिन एथलेटिक्स एवं टीम इवेंट की प्रतियोगिताए सम्पन्न कराई गयी, जिसमंे बालक/बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 100 मी. दौड़ में मो. सलमान प्रथम, विपिन कुमार द्वितीय व वाशू परमार तृतीय स्थान पर रहे, जबकि 200 मी. दौड़ में विशाल सैनी प्रथम रहे। वहीं 400 मी. दौड़ में मौ. सलमान प्रथम, अजय कुमार द्वितीय व सागर कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं लंबी कूद में ममता प्रथम, अंजली सैनी द्वितीय व आयुषी सैनी तृतीय स्थान पर रही, जबकि उंची कूद में अंजली सैनी प्रथम, मिनाक्षी द्वितीय व नेहा पाल तृतीय स्थान पर रही जबकि चक्का पफेंक प्रतियोगिता में आंचल प्रथम, आकांक्षा चैधरी द्वितीय व गिन्नी त्यागी तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर खेल संयोजक अमित कुमार सैनी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय युवक समिति अध्यक्ष प्रवीण सैनी, अचीवर्स एकेडमी के निदेशक राजकुमार सिंधु, खेल समन्वयक अनुज यादव, गजेंद्र सिंह, शिवांगी राज, मुकेश वशिष्ठ, खेल प्रशिक्षक महिपाल सिंह, पीआरडी जवान, पीटीआई, लेखाकार शिक्षक आदि मौजूद रहे।