रुड़की। ( आयूष गुप्ता ) नगर निगम रुड़की में सफाई कर्मचारियों ने मुख्य नगर आयुक्त के कार्यालय ने बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रर्शन किया।
रुड़की नगर निगम के संविदा सफाई कर्मचारियों ने कहा कि सफाई कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों एवं शासन-प्रशासन से मंाग करते आ रहे हैं, परनतु उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं, जिसको लेकर आज उन्हें फिर से धरने पर बैठना पड़ा। सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी मांगों में मौहल्ला स्वच्छता समिति की हाजिरी मस्टरोल से भरी जाये, साप्ताहिक अवकाश दिया जाये, सफाई कर्मचारी को फुल वर्दी के साथ उत्तराखण्ड सरकार का चिन्ह लगी कैप दी जाये, वाहन चालकों के लिए अलग वर्कशाॅप दिया जाये, 40 वार्डो में 40 वार्ड सर्किल आॅफिस दिये जाये, जो प्रस्ताव संख्या 117 एवं 55 पर हैं, मौहल्ला स्वच्छता समिति व ठेका प्रथा के कर्मचारियों को नियमित या संविदा पर किया जाये, कर्मचारियों का समय पर ठेकेदार द्वारा ईपीएफ का पैसा जमा नहीं किया जाता, उसे दुरूस्त कराया जाये और ठेकेदार समय से पहले ही भागने की फिराक में रहता हैं, समस्त कर्मचारियों को कार्य करते समय न्यू कंपनी के ठेकेदार द्वारा किसी भी कर्मचारी व वाहन चालक को प्रताड़ित न किया जाये आदि मांगे शामिल हैं। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन करने वालों में जोनी बेनीवाल, मोगेराम, धीरज, जोगेन्द्र, सूरज, भोपाल सिंह, राजेश, रवि चंचल, मांगा, हरकेश, सुमन, देवी शुक्ला, संतोष, रुपा, सूरज, विनोद, सविता, मतता, मुनेश, सुमित, साहिल, नितिन, संदीप, बबलू, अनिल, सुदेश, विमला, नरेश, विनोद, बिजेन्द्र, प्रेमचंद आर्य आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।