रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) समाजसेवी मो. आदिल फरीदी द्वारा खाताखेड़ी गांव में जिंदा हसन के आवास पर एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में पहंुचे आरोग्यम् अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रदीप कुमार व अनुराग ने मरीजांे के नेत्रों की निःशुल्क जांच की और कहा कि मनुष्य की आंखें अनमोल हैं। इसलिए इनके प्रति लापरवाही कतई न बरतें तथा समय-समय पर आंखों की जांच करायें। ताकि मोतियाबिंद आदि जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके। इस मौके पर समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने बताया कि उनके द्वारा यहां 10वें कैम्प का आयोजन कराया जा रहा हैं, जिसमें आंखों की बीमारियों से पीड़ित सैकड़ों मरीज आये और उनका निःशुल्क चैकअप चिकित्सकों द्वारा किया गया। साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब लोग महंगे अस्पतालों में उपचार नहीं करा सकते। इस प्रकार के शिविर के माध्यम से मरीजों को अच्छा लाभ मिलता हैं। साथ ही कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म हैं और गरीब लोगों की मदद करने से उन्हें दिली सुकून मिलता हैं।