रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अलग-अलग जगहों पर अवैध गौकशी तस्करों की पकड़ के लिए अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके फलस्वरुप पुलिस टीम को सूचना मिली कि सिकंदरपुर में वसीम उर्फ लुक्का पुत्र सलीम आदि द्वारा गौकशी की जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुची, लेकिन उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गये थे और वहां से 200 किलो गौवंशीय मांस तथा उपकरण बरामद किये गये तथा इस संबंध में
मुकदमा पंजीकृत कर सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। जिस पर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त वसीम उर्फ लुक्का पुत्र सलीम निवासी सिंकदरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी आमिर पुत्र कदीम निवासी ग्राम खेलपुर बताया। पुलिस उक्त आरोपी की भी तलाश कर रही हैं।
वहीं दूसरी ओर भगवानपुर पुलिस ने एक वारंटी राकेश पुत्र सियानंद उर्फ बाॅबीराम निवासी मान्नूबास तथा राहुल उर्फ रोहित पुत्र मांगेराम निवासी लामग्रंट को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया तथा उसके बाद आम्र्स एक्ट से संबंधित वारंटी गुलशेर निवासी कस्बा भगवानपुर व संदीप पुत्र अशोक को उसके रुहालकी दयालपुर घर से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, दरोगा श्याम सिंह, महिला दरोगा अंजना चैहान, शैलेन्द्र ममगई, विपिन कुमार व सिपाही सिंकदर सिंह, नितेश धस्माना, नरेश कुमार, अमर सिंह, हरदयाल पंवार, राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।