भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार संगठित अपराधी जो कि हत्या तथा गौकशी के अपराधों में लिप्त थे, का गैंग चार्ट तैयार कर उच्च अधिकारीगण से अनुमोदित कराकर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई, जिनमें अभियुक्त रोहित राणा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 24 जून को रामपुर चुंगी थाना गंगनहर निवासी बाबू की हत्या कर दी थी जिसमें रोहित राणा के अलावा 15 अन्य अभियुक्त प्रकाश में आए थे, उनमें से 15 अभियुक्त वर्तमान में जेल में है, एक अभियुक्त शुभम सैनी जमानत पर बाहर था, गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत करने के पश्चात अभियुक्त शुभम सैनी को गंगनहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा, अभियुक्त नईम पुत्र यासीन निवासी खेड़ी शिकोहपुर द्वारा अभियुक्त जिसान पुत्र यामीन निवासी खेड़ी शिकोहपुर के साथ मिलकर एक गैंग बना रखा था और दोनों अभियुक्त मिलकर गौकशी के धंधे में लिप्त थे। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मान्य न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, उप निरीक्षक लोकपाल परमार, कांस्टेबल शूरवीर, भाव सिंह, सचिन व उबेदुल्लाह शामिल रहे।
संगठित अपराधियो, अराजक तत्वों पर भगवानपुर पुलिस ने की गुंडा एक्ट की कार्यवाही, हत्या व गौकशी के अपराधों में शामिल है आरोपीगण
