रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश के क्रम में झबरेड़ा पुलिस द्वारा महालक्ष्मी शुगर मिल राजकीय इंटर काॅलेज इकबालपुर में बच्चों को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा जारी उत्तराखण्ड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति ऐप के संबंध तथा ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत मिशन को साकार करने हेतू छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर इकबालपुर चैकी प्रभारी हाकम सिंह तोमर ने बताया कि सरकार द्वारा पुलिस ऐप जारी किया गया हैं, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याआंे को लिखकर उसका निराकरण करा सकता हैं। उन्होंने कहा कि सभी छात्र नशे से दूर रहे। जो व्यक्ति नशे का सेवन करता हैं, वह अपने स्वास्थ्य को तो खराब करता ही हैं, इससे परिवार को भी बड़ी हानि होती हैं। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं नशा मुक्त अभियान में सहयोग करें और जो लोग इसका सेवन करते हैं या बिक्री करते हैं, ऐसे लोगों की सूचना ऐप पर भी दी जा सकती हैं। पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी। इस दौरान दरोगा भावना पंवार ने भी अपने विचार रखें। इस मौके पर कां. अजय काला, संदीप रावत के साथ ही तमाम स्कूली अध्यापक- अध्यापिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।