रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज भगवानपुर एसडीएम को सरकारी अनाज की काला बाजारी की सूचना मिली। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने टीम को हाल्लूमजरा गांव में भेजा, जहां टीम ने सरकारी अनाज से भरी एक महिन्द्रा पिकअप को पकड़कर भगवानपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सोमवार देर शाम एसडीएम वैभव गुप्ता ने उक्त महिन्द्रा पिकअप के अभिलेख जांचे। इस दौरान अभिलेख न मिलने पर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बाद में पूछताछ करने पर पता चला कि गाडी का गेट पास झिडियान ग्रंट का पाया गया हैं। साथ ही एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में अभी पुष्टि नहीं हो पाई हैं। उनके द्वारा खाद्य आपूर्ति निरीक्षक से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया हैं। जबकि सूत्रों का कहना है कि खाद्य आपूर्ति विभाग के कुछ लोग ठेकेदारों से मिले हुये हैं और वह मौका देखकर सरकारी अनाज की कालाबाजारी करते हैं तथा बाद में पैसे की बंदरबांट हो जाती हैं। जब यह अनाज झिडियान ग्रंट का पाया गया, तो हल्लूमजरा में कैसे पहंुचा। बताया गया है कि यह राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क वितरण करना था। जनता की आंखों में धूल झोंककर इसे बाहर से बाहर बेचा जा रहा था, कि अचानक टीम ने छापा मारकर पकड़ लिया। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने यदि इस मामले में ईमानदारी से जांच की, तो पूरे मामले से पर्दा उठ जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share