रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक कुंतल गौमांस के साथ एक आरोपी को धर दबोचा। बताया गया है कि आरोपी बच्चों की खाद्य सामग्री के बाॅक्स में गौमांस को छिपाकर ले जा रहा था।
एसएसआई धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशान में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला में चैकिंग के दौरान एक युवक को रोका गया, जिसके पास गत्ते के बाॅक्स थे, जिसमें बच्चों की खाद्य सामग्री रहती हैं। जब उन बाॅक्सों की तलाशी ली गई, तो उसमें गौमांस मिला। जो कि लगभग एक कुंतल के करीब था। आरोपी का नाम फैजान पुत्र इकबाल निवासी नगला कुबड़ा बताया गया है। जबकि उसके साथ मौजूद आरेपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गये आरोपी ने फरार आरोपी का नाम अजीम पुत्र नजर बताया।
