रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि मौहल्ला पीर गढ़ी थाना क्षेत्र मंगलौर में घर की छत पर आग लगी हुई हैं। सूचना मिलते ही थाना मंगलौर पर तैनात फायर यूनिट घटना स्थल पर पहंुची और होज पाईप फैलाकर पंपिग कर आग को कड़ी कर बुझाया तथा आग को मकान की ओर बढ़ने से भी रोका। फायर सर्विस की सतर्कता से एक बहुत बड़ी क्षति होने से बचाई गई। आग से घर की छत पर रखा पुराल जलकर राख हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। मकान मालिक परवेज नंबरदार पुत्र आजाद उस समय मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि छत के पास जा रही बिजली की लाईन के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से पुराल में आग लगी। फायर टीम में लीडिंग फायरमैन अशोक कुमार, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन अशोक नेगी, फायरमैन अजय कुमार शामिल रहे।