रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा नगर में हो रहे 48 दिवसीय श्री 1008 भक्तांबर महामंडल विधान का आज संपूर्ण सकल दिगंबर जैन समाज एवं क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी में सम्पन्न किया गया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया, तथा भक्तांबर विधान एवं श्रीजी की शोभायात्रा नगर परिक्रमा के साथ सम्पन्न हुई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे पूर्व चेयरमैन डाॅ. गौरव चैधरी को पगड़ी व पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं अतिथियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मोहित कुमार जेई
हरिद्वार, अनिल कुमार रुड़की, राजेश मुजफ्फरनगर, अतुल जैन झबरेड़ा एवं शकल दिंगबर जैन समाज की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। सभी मांगलिक कार्यक्रम पं. जय कुमार बड़ागांव टिकमगढ़ एवं पं. संदीप जैन झबरेड़ा द्वारा सम्पन्न कराये गये। इस महोत्सव में रुड़की, हरिद्वार, मंगलौर, मु.नगर, सहारनपुर, मेरठ, दिल्ली, बडोत एवं आस-पास के क्षेत्रों से धर्म प्रेमी लोग पहंुचे और उन्होंने महोत्सव में सम्मिलित होकर धर्मलाभ उठाया। इस दौरान अशोक जैन, सतेन्द्र जैन, रजनीश जैन, सचिन जैन, पंकज जैन, नवीन जैन आदि मौजूद रहे।