रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती किसानों के साथ देहरादून पहंुचे, जहां उन्होंने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन में उन्होंने बताया कि झबरेड़ा व समीपवर्ती क्षेत्र मंगलौर, भगवानपुर में अत्यधिक गन्ना किसान हैं। पिछले कई वर्षों से धनश्री एग्रो प्रा.लि. इकबालपुर के क्रय केंद्र उक्त विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित होते आ रहे हैं, जिससे किसान अपना गन्ना सुविधाओं के साथ विक्रय कर रहे हैं। गत पेराई सत्र 2022-23 मंे कुछ क्षेत्र में क्रय केंद्रों को सरकार की नीति का हवाला देकर बंद किया जा रहा हैं, जिस कारण क्षेत्रीय गन्ना किसान असमंजस व परेशानी की स्थिति में हेैं। इसलिए किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व वर्षों की भांति चले आ रहे गन्ना केंद्र संपूर्ण क्षेत्र मंे यथावत रखे जाना अत्यंत आवश्यक हैं। इसका आदेश पारित किया जाये। इसी दौरान गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि साढ़े सात किमी के अंदर कोई सेंटर नहीं मिलेगा। यह केन एक्ट में लिखा हुआ हैं। इस पर विधायक जाती ने कहा कि केन एक्ट में तो 14 दिन का भुगतान देना भी लिखा हुआ हैं, क्या शुगर मिल इसका पालन करती हैं। इस दौरान अवनीश चैधरी, मुकेश चैधरी समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।