रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा पुलिस ने बलात्कार व पोक्सो अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त अभिषेक पुत्र फकीरचंद निवासी ग्राम लोदीवाला थाना झबरेड़ा को इकबालपुर रोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय मंे पेश किया। वहीं दूसरी ओर थाने पर गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त पुनीत उर्फ कार्तिक पुत्र योगेश निवासी डेलना को आवश्यक बल का प्रयोग कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया ओर लिखा-पढ़ी के बाद दोनों को न्यायलय में पेश किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ चल रही हैं और जो अभियुक्त अभी फरार हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द पकड़ा जायेगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, दरोगा नरेन्द्र रावत, दरोगा मनोज रावत, कां. संजय नेगी, इतेन्द्र, नूर हसन, रणबीर, मोहित, भूपेन्द्र, वीरेन्द्र शामिल रहे।